Yamunanagar News कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा में 80 से ज्यादा बूथों पर चुनावी कार्यालय खोलें, शहर में 16 जगहो पर की नुकड़ बैठकें कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा में 80 से ज्यादा बूथों पर चुनावी कार्यालय खोलें, शहर में 16 जगहो पर की नुकड़ बैठकें

0
217
Minister Kanwarpal Gurjar opened election offices at more than 80 booths in Jagadhri Assembly
यमुनानगर। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 80 से ज्यादा बूथों पर भाजपा के चुनावी कार्यालय खोल दिए हैं व जल्दी ही बाकी बचे हुए सभी बूथों पर भाजपा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोल देगी जिससे भाजपा के चुनावी प्रचार को तेजी मिलेगी इसके साथ साथ कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर के मधुबन कालोनी, मुखर्जी पार्क, श्रीनगर कालोनी, शिवपुरी सोसाइटी, गांधी धाम,राजा साहब वाली गली,मानकपुर, वार्ड नंबर 2,हुड्डा सैक्टर 17 व सैक्टर 18 आदि बहुत सी जगहों पर 16 नुकड़ सभाएं आयोजित कर जनसम्पर्क किया व आगामी जगाधरी विधानसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन के लिए अपील की.
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि नुकड़ सभाएं आयोजित कर उन्होंने जगाधरी शहरवासियों के साथ भाजपा मोदी सरकार व नायब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार के दौरान जिला यमुनानगर में बिजली रैली की थी और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वे नहीं दे पाए। भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली दी और अब हरियाणा में घरों की छत पर दो किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का काम कर रहे हैं।
शुरुआत में एक लाख परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगेगा, काम शुरू भी हो चुका है। पैनल लगाने में एक लाख 10 हजार का खर्च आएगा, इनमें से 60 हजार केंद्र की मोदी सरकार और 50 हजार हरियाणा की भाजपा सरकार देगी। सम्बंधित सोलर लगवाने वाले परिवार का कोई खर्च नहीं होगा और बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यहां लगभग 7 हजार करोड़ से थर्मल प्लांट मंजूर किया है,हरियाणा भाजपा सरकार लगभग 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की गई हैं।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से वह लगातार तीसरी बार जनता के आर्शीवाद से जीतेंगे व हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी इस दौरान निश्चल चौधरी,विपुल गर्ग, अंकित गोयल, प्रियंक शर्मा, मनोज गुप्ता, ललित गुप्ता, रिंकू धीमान, अशोक मेंहदीरत्ता, कपिल मनीष गर्ग,आशीष अग्रवाल,अमित,दिनेश शर्मा,आदि बहुत से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।