(Yamunanagar News) रादौर। एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर के खिलाडिय़ों ने जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। विजेता खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल की 11 आयु वर्ग में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाडिय़ों ने विजय प्राप्त कर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन अनिल कांबोज ने विजेता खिलाडिय़ों का मुंह मीठा करवाते हुए उनको जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शरीर को निरोगी रखने में सहायक सिद्ध होता है। खेलो से खिलाडिय़ों के पूरे शरीर का व्यायाम होता है। खिलाड़ी को ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए। जिससे उसे कामयाबी के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े। प्रिंसिपल अंजू गुलाटी ने कोच निकित को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी खेल में कामयाबी प्राप्त करने के लिए उसके प्रशिक्षक व मार्गदर्शक की अहम भूमिका होती है।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी में की पैरामिलिट्री फोर्स तैनात