Yamunanagar News : रक्तदान शिविर में पहुंची मेयर सुमन बहमनी, रक्तदान को बताया सबसे बड़ा महादान

0
57
रक्तदान शिविर में पहुंची मेयर सुमन बहमनी, रक्तदान को बताया सबसे बड़ा महादान
रक्तदान शिविर में पहुंची मेयर सुमन बहमनी, रक्तदान को बताया सबसे बड़ा महादान

(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में महासंगम सेवा समिति द्वारा गांधीनगर पार्क में रक्तदान एवं फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम की नव निर्वाचित मेयर सुमन बहमनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

रक्तदान सबसे बड़ा महादान है : मेयर सुमन बहमनी

रक्तदान शिविर में उपस्थित मेयर सुमन बहमनी ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकता है। हमें इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए उन्होंने महासंगम सेवा समिति द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य न केवल जरूरतमंदों को मदद पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं।

इस दौरान रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए गए। समिति के सदस्यों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और समाज में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर निगम के वार्ड नंबर 16 से पार्षद संदीप धीमान,महासंगम सेवा समिति के अध्यक्ष जॉनी कुमार, सलाहकार राम बिहारी शर्मा, सचिव राजकुमार और समिति के सदस्य गोपाल चौहान, पवन कुमार, प्रवीण, सूरज, सचिव संधू, रमेश कश्यप, कपिल बक्शी, अक्षय पंडित, दीपक बक्शी, अभिषेक शर्मा, दिनेश, ममता, अमरजीत सिंह, शिवानी ग्रोवर ये सब उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स