Yamunanagar News : प्रवेश उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को मेयर सुमन बहमनी ने किया सम्मानित

0
114
प्रवेश उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को मेयर सुमन बहमनी ने किया सम्मानित
प्रवेश उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को मेयर सुमन बहमनी ने किया सम्मानित

(Yamunanagar News) जगाधरी। जगाधरी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सत्र (2025-26) के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया। यमुनानगर जगाधरी नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात वेला में हवन यज्ञ संपन्न करवाकर की गई। जिसमें अध्यापकों के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों ने अपनी आहुति डाली।

आगामी सत्र सभी के लिए शिक्षाप्रद एवं फलदायी रहे इसके लिए प्रार्थना की गई।तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत आगाज कार्यक्रम की मुख्यातिथि मेयर सुमन बहमनी द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने विद्यालय में नव प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।

नए सत्र के प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को तिलक कर किया स्वागत

इस अवसर पर मेयर सुमन बहमनी ने मंच से स्कूल से जुड़ी कुछ यादों और अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि उन्हें इस स्कूल में आकर बहुत अच्छा लगा।किसी समय वो इसी स्कूल की प्रधानाचार्य थी उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बनी।उन्होंने कहा कि जो शिक्षा उन्होंने प्राप्त की और उस समय मिली गुरुजनों की डांट, प्यार और उनके आदर्शो पर चलते हुए आज वो समाज सेवा कर रही है।इस दौरान उन्होंने स्कूल शिक्षकों को भी कहा कि वो भी मन लगाकर बच्चों को पढ़ाए और इसी प्रकार सभी बच्चे भी अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए उनकी हर बात को मान कर शिक्षा ग्रहण करे ।

उन्होंने बताया कि शिक्षक ही समाज में बदलाव लाता है और बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योति जलाकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाता है।हम सभी को अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल हो सकता है।इस दौरान कार्यक्रम में आए खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह संधावा ने भी बच्चों को प्रेरित किया।

जगाधरी वार्ड नंबर 2 से नव चयनित पार्षद अरुण कुमार गुप्ता एवं उद्योगपति अश्विनी सिंगला ने भी प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सतीश कंबोज द्वारा मंच संचालन किया गया । अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का एवं उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों और बच्चों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह , प्रधानाचार्य संजय कुमार और स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Splendor Plus Electric में होगी लॉन्च, देखें खास बातें