(Yamunanagar News) जगाधरी। भारतीय किसान यूनियन की बैठक दीप राणा प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला प्रभारी सुभाष शर्मा मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि आज संगठन का विस्तार करते हुए मानसिंह गुर्जर मजाफत को जिला संरक्षक बनाया गया। सुभाष गुर्जर ने कहा कि जिला में भारतीय किसान यूनियन का संगठन बहुत मजबूत है और यह संगठन देश में नरेश टिकैत, राकेश टिकैत व प्रदेश में रतनमान के नेतृत्व में कार्य कर रहा है और यह गैर राजनीतिक संगठन है।
उन्होंने बताया कि आज किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शुगर मिल चले हुए एक महीना हो गया लेकिन आज तक किसान को गन्ने की पेमेंट नही मिली। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसान की पेमेंट जल्दी की जाए और ब्याज सहित किसान को पैसे दिए जाएं। गन्ने की पेमेंट व अन्य किसानों के मुद्दों को लेकर जल्दी ही किसानों का शिष्टमंडल कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से भी मिलेगा। उन्होंने पंजाब के किसानों के बारे में बात करते हुए कहा कि जब किसानों का जत्था शांतिप्रिय तरीके से दिल्ली जाना चाहता है।
तो उनके रोका क्यो जा रहा है। किसानों के ऊपर गैस के गोले बरसाए जा रहे हैं। स्वतंत्र भारत देश में हर आदमी को अपना हक मांगने का अधिकार है।लेकिन सरकार के मशां किसानो के प्रति ठीक नहीं है सरकार किसानों को कॉर्पोरेट घरानो के यहां मजदूरी कराना चाहती है उन्होंने बताया कि जल्दी ही सयुंक्त किसान मोर्चा इस मुद्दे को लेकर कड़ा फैसला लेगा और यमुनानगर के जिला के किसान भी आदेश का इंतजाम करते हुए अलर्ट मोड पर है। गुर्जर ने बताया कि आज संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि संगठन की हर महीने की 10तारीख को बैठक होती है। उन्होंने सभी पदाधिकारीयो से अपील करते हुए कहा कि संगठन को और मजबूत करें ताकि किसानों की समस्याएं और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार से मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके। मौके पर यादविंदर कांबोज जयपुर, सतपाल मानकपुर, संदीप संखेड़ा, जसबीर अजीजपुर, सुभाष हरतौल, स.रविंदर पालसिंह, बीरसिंह सधूं, अशोक डांगी रादौर, जनक पांडो, राजीव तेजली, बिजेंद्र राणा, दलबीर कैल, सुखदेव सिंह टिब्बी, उदयसिंह कुजंल, पवन गोयल, युनस खान, सतीश सरांवी, बलविंदर नौशहरा, कुलविंदर सिंदु, मदनलाल, राजबीर अहडवाला, अशोक अजीजपुर, महेंद्र बसंतियावाला, खेमसिह, जसविंदर अजीजपुर, सुलेमान, कवंरलाल मुडांखेडा आदि किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…