Haryana Assembly Elections: कांग्रेस का घोषणा पत्र दिल्ली से जारी हुआ, कांग्रेस का रिमोट भी दिल्ली में होगा,मनमोहन सिंह ने रिमोट से सरकार चलाई है : केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार रही है इससे कांग्रेस में हताशा है। कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा के भाजपा में ज्वाइन करने के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह रणनीति है और रणनीति का खुलासा नहीं किया जाता, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस की हताशा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वह अपना सीएम चेहरा तक नहीं अनाउंस कर पा रहे हैं,हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी से सुरक्षित और सुकून कहीं भी नहीं है इसलिए प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने।कांग्रेस ने अभी से बंदर बांट शुरू कर दी है। भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने सर्व समाज के प्रमुख लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी अपना सहयोग आशीर्वाद भाजपा को प्रदान करें।
इस कार्यक्रम में भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर,उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,हिमाचल के पोंटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी, हिमाचल के चौपाल विधानसभा से विधायक बलबीर वर्मा, पूर्व मेयर मदन चौहान, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, प्रियंक शर्मा, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग , संयोजक रामपाल सिंह नम्बरदार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर, अश्वनी सिंगला, मुदित बंसल,मनोज गुप्ता,पंकज मंगला, सीमा गुलाटी,पूनम अग्रवाल,मनीष गुप्ता, जगदीश विधार्थी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।