Yamunanagar News : मन की बात: प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

0
84
Mann Ki Baat Prime Minister Modi expressed concern over the increasing cases of digital arrests
  • रूको, सोचो और एक्शन लो का दिया मंत्र : पूर्व मंत्री कंवरपाल

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जगाधरी कार्यालय पर मन की बात कार्यक्रम को सुना व जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के 150वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से जुड़े एक फरेबी और पीडि़त के बीच बातचीत का वीडियो भी साझा किया और कहा कि कोई भी एजेंसी न तो धमकी देती है, न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है और न ही पैसों की मांग करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को जागरूक बनने की बात कही व बताया कि इस तरह का कोई गलत कॉल आए तो आपको डरना नहीं है। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी सरकारी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती। उन्होंने इससे बचने के लिए देशवासियों से रूको, सोचो और एक्शन लो का मंत्र साझा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाएं। किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी ना दें। संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें।

कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी धमकी नहीं देती और न ही पूछताछ करती है और न वीडियो कॉल पर ऐसे पैसे की मांग करती है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व पूर्व मेयर मदन चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनकर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ऐसे मामलों में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर डायल करने और साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर रिपोर्ट करने के अलावा परिवार और पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, सबूत सुरक्षित रखें। यह तीन चरण आपकी डिजिटल सुरक्षा का रक्षक बनेंगे।

मैं फिर कहूंगा डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है। यह सिर्फ फ्रॉड है, झूठ है और फरेब है। ऐसे फ्रॉड करने वाली हजारों वीडियो कॉलिंग आईडी को ब्लॉक किया गया है। लाखों सिम कार्ड और बैंक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है।

भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला व भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने मन की बात कार्यक्रम को कार्यालय पर सुना व बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकारी एजेंसियां अपना काम बखूबी कर रही हैं लेकिन डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हो रहे फरेब से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है।

उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों सहित हर जगह इसके बारे में लोगों से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश से सम्बंधित विषयों पर बात करते हैं जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद