Yamunanagar News : मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत : सुखविंदर गिल
(Yamunanagar News) टोहाना। आम आदमी पार्टी के हरियाणा के संयुक्त सचिव व वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह गिल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये जमानत न्याय प्रक्रिया की जीत है, जो राजनीतिक दुर्भावना पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर प्रयोग कर रही है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को कुचलने की कोशिश कर रही है। सच्चाई को दबाया जा रहा है। ऐसे में बिना साक्ष्य के दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री को 17 महीने जेल में रखा गया, परंतु आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने ये साबित कर दिया कि न्याय प्रक्रिया बहुत मजबूत है। इसके साथ ही सुखविंदर सिंह गिल ने कहा कि जिस प्रकार हरियाणा में बदलाव के लिए बड़ी-बड़ी जनसभाएं हो रही है, उसी कड़ी में 11 अगस्त शाम को टोहाना के रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी में भी एक बदलाव जनसभा आयोजित होगी। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस बदलाव जनसभा में मनीष सिसोदिया भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता उनके शामिल होने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि ईमानदारी की राजनीति करने वाले, लड़ रहें लोगों का साथ दे।