Yamunanagar News : घर के पुराने कपड़ों से थैले बनाकर बाजार से सामान लाने में करें इस्तेमाल

0
68
घर के पुराने कपड़ों से थैले बनाकर बाजार से सामान लाने में करें इस्तेमाल
घर के पुराने कपड़ों से थैले बनाकर बाजार से सामान लाने में करें इस्तेमाल

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को बेहतर रैंक दिलाने को लेकर नगर निगम की ओर से संत निरंकारी सत्संग भवन में श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने भवन पर आयोजित सत्संग में निरंकारी श्रद्धालुओं को नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए प्रेरित किया। शशी गुप्ता ने कहा कि हमारे पास समय बहुत कम है। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के संयुक्त रूप से प्रयास करने होंगे और सभी श्रद्धालु गीला और सूखा कचरा अलग अलग कर नगर निगम को गाड़ियों को दे।

निरंकारी सत्संग में निगम ने श्रद्धालुओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

बाजार से सामान लेने के लिए कपड़े का थैला अवश्य लेकर जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें और कही पर गंदगी दिखाई देती है तो स्वच्छ सिटी मोबाइल एप्प पर शिकायत दर्ज करवाएं। इसके साथ सभी लोग नगर निगम के साथ मिलकर रैली निकाल कर, स्वच्छता अभियान चलाकर, शहर का सौंदर्यीकरण कर और महिलाएं घर में पुराने कपड़ों का थैला बनाकर आम जनता को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए जागरूक करे। धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भंडारे व लंगर में सिंगल यूज प्ला​स्टिक का इस्तेमाल करने की बजाए बर्तन इस्तेमाल करें। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के संयोजक बलदेव सिंह ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा सत्संग में होने वाले लंगर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाता। यहां लंगर में बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा संत निरंकारी मिशन सफाई अभियान, पौधरोपण व अन्य अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जाता है। हर साल 23 फरवरी को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर सफाई अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष भी यह अभियान चलाया जाएगा। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाए जाने वाले सफाई अभियान की प्रशंसा की और उनका स्वच्छता अभियान में योगदान देने पर आभार जताया। मौके पर मिशन के क्षेत्रीय संचालक विक्रम गांधी, संचालक राम रत्न, संदीप ओबरॉय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी