(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिला स्तरीय U-11 छात्राओं की योग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला में हुआ। जिसमें समता ज्ञान विद्यालय जगाधरी की माही शर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया और माही शर्मा का चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए किया गया। मुख्याध्यापक राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की माही शर्मा ने जिला स्तर पर योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ब्लॉक स्तरीय शॉट-पुट प्रतियोगिता में जकिया ने रजत पदक प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में आदिल ने खण्ड स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया।  राजीव वर्मा व राजन महेन्द्र ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके ज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अशोक हस्तीर, आरजू धीमान, आरती पाल, अशोक कुमार, राहुल पंचाल उपस्थित रहे ।