(Yamunanagar News) यमुनानगर। क्षत्रिय एकता महासभा यमुनानगर के तत्वावधान में रविवार को शहर के महाराणा प्रताप च़ौक के नजदीक स्थित गायत्री शक्ति पीठ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे एसएचओ नरेन्द्र सिंह राणा व ट्रैफिक एसएचओ कुशलपाल राणा पहुंचे। महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह व क्षत्रिय समाज के लोगों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए
महासभा के प्रवक्ता संजीव च़ौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप देश का गौरव हैं। उन्होंने देश की रक्षा के लिए आज ही के दिन अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह महान योद्धा जीवनभर मुगलों के विरूद्ध लड़ते रहे। शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की आन-बान और शान के लिए मुगलों की पराधीनता स्वीकार नहीं की। महाराणा प्रताप जब तक जीये वह देश और मातृभूमि के लिए मुगलों से टक्कर लेकर उन्हें लोहे के चने चबवाते रहे। आज देश महाराणा प्रताप की वीरता को नत मस्तक करता है।
युवाओं को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि महाराणा प्रताप एक महान देश भक्त और महान योद्धा रहे। आज पूरा देश और क्षत्रिय समाज उनकी वीरता को नमन करता है। इस मौके पर रामबीर चैहान ने कहा कि शहर में भव्य महाराणा प्रताप भवन बनाए जाने को लेकर क्षत्रिय समाज प्रयासरत है और जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर नवनियुक्त लक्कड मंडी के प्रधान राजेन्द्र ंिसंह राणा व भाजपा फर्कपुर मंडल के अध्यक्ष शुभम राणा को बधाई दी। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह चैहान, रविन्द्र सिंह, मास्टर महिपाल सिंह, शुभम राणा, सुन्दर राणा, राजेन्द्र सिंह राणा, रणबीर सिंह, बृजपाल राणा, डाॅ. दलबीर सिंह, सुरेश राणा, मौजूद रहेे।
यह भी पढ़ें: Motorola G35 5G सिर्फ 10000 में अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : कॉलेजियम बनाने के लिए ब्राहमण सभा महेंद्रगढ़ में हुआ आम सभा का आयोजन