Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र व हरियाणा में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा : कंवरपाल गुर्जर

0
155
Lotus will bloom for the third time in a row in Jagadhari and Haryana: Kanwarpal Gurjar
(Yamunanagar News) यमुनानगर।  जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव चाहडो, सलेमपुर,मामली, बटेडी,अरनौली, जगाधरी शहर के दुर्गा गार्डन,लेबर कालोनी,गुलाब नगर,वार्ड नंबर 6, जड़ौदा गेट आदि में आमजनता के साथ जनसम्पर्क किया ,इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने सभी का पार्टी में स्वागत किया व कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज देश व हरियाणा निरंतर उन्नति के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है।
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने अपनी भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि अभी कुछ समय पहले इसी वर्ष 20 जून को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भाजपा सरकार ने 544 करोड़ रुपये जारी किए। 21 जून को भिवानी में किसानों के बीच जाकर किसानों की फसल खराबे के 133 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की गारंटी दी है। कच्चे कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित की, जिन किसानो ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण दर्ज कराया है उन्हें 2 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से 525 करोड़ रुपये की पहली किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करने का काम हरियाणा की भाजपा सरकार ने किया है, हरियाणा भाजपा सरकार ने 29 जून को ओबीसी वर्ग की क्रीमिलेयर की व्यवस्था 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए की है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र व हरियाणा के लगातार उन्नत विकास के लिए भाजपा का जीतना जरूरी है,आप सभी अपना विजयी आशीर्वाद व समर्थन भाजपा को प्रदान करें।