Yamunanagar News : तीसरी बार जगाधरी के अंदर खिलेगा कमल का फूल :  कंवरपाल गुर्जर 

0
185
Lotus flower will bloom inside Jagadhri for the third time : Kanwarpal Gurjar
  • दिल में कसक है चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं जिनके बही खाते खराब है वह हमारा हिसाब लिए फिरते हैं : भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर 
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के पश्चात भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों भाजपा मंडलों छछरौली, जगाधरी व प्रतापनगर मंडल की बैठकें ली। भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मिलजुल कर आगे की चुनावी रणनीति बनाए। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगमी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की व भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आमजनता के साथ झूठे भ्रामक वायदे करने का कार्य करती है,हमारी भाजपा सरकार ने किसानों , महिलाओं युवाओं के हितों में काम किया है,सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने काम जनता के बीच जाकर गिनाए , भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आगमी 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कार्यक्रम की जानकारी दी व कार्यकर्ताओं की कुरूक्षेत्र रैली में शामिल होने के लिए ड्यूटियां लगाई व कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग प्रधानमंत्री की कुरूक्षेत्र रैली में शामिल होंगे।