Yamunanagar News : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई- जिला निर्वाचन अधिकारी

0
219
Legal action will be taken against those who violate the code of conduct- DC
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की विभिन्न टीमें लगातार सक्रिय है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बिना अनुमति प्रचार सामग्री लगाने वाले प्रिंटर और उनके कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला में अगर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला में होर्डिंग्स व प्रचार सामग्री तैयार करने वाले प्रिंटर्स व उनके कर्मचारी बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नियमों का उल्लंघन करते हुए मिले तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रिंटर्स प्रचार सामग्री पर प्रकाशित करवाने वाले, संख्या तथा अपने बारे में भी जानकारी प्रकाशित करेंगे। जिला में बिना अनुमति के जहां भी प्रचार सामग्री मिली तो सम्बंधित के खिलाफ जन प्रतिनिधि अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता तथा संपत्ति विरूपण अधिनियम आदि के तहत कार्रवाई की जाएगी।

36 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का किया गया गठन- गठन

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला में आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वाड 36 टीम गठित की गई है। जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र नामत: साढौरा, जगाधरी, यमुनानगर तथा रादौर विधानसभा क्षेत्र में 9-9 टीम निगरानी रखेंगी।

सी-विजिल एप और टोल फ्री नंबर 1950 पर दे आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला में कही भी नियमों का उल्लंघन होता मिले तो तुरंत इसकी सूचना भारतीय निर्वाचन आयोग के एप सी-विजिल या जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर 1950 पर दे।