Yamunanagar News : रामलीला में लंका दहन दृश्य का मंचन किया

0
153
Lanka burning scene staged in Ramlila
ग्रामीण रामा ड्रामेटिक क्लब नाचरौन में आयोजित रामलीला में प्रस्तुति देते कलाकार।

(Yamunanagar News ) रादौर। ग्रामीण रामा ड्रामेटिक क्लब नाचरौन की ओर से गांव में रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है। रविवार की रात को गांव में आयोजित रामलीला में लंका दहन दृश्य का मंचन किया गया। रामलीला में लंका दहन के दृश्य में दिखाया गया कि मर्यादा पुरुषौत्तम श्रीराम, लक्षमण व सीता माता वन भ्रमण करते हुए पचंवटी पहुंचते है।

इस दृश्य के दौरान रावण की बहन सरूपनखा उनके पास आती है और श्रीराम की सुंदरता पर मोहित हो जाती है। तब वह सुंदर स्त्री का रूप धारण करके श्रीराम के सामने शादी का प्रस्ताव रखती है। रामलक्षमण द्वारा मना करने पर वह सीता माता की ओर बढती है जिस पर क्रोधित होकर लक्षमण उसके नाक काट देता है। फिर सरूपनखा कटा नाक लेकर खर व दूषण के पास जाती है।

खर दूषण राम के साथ युद्ध करते है और मारे जाते है। तब वह रावण के  पास जाती है। तब रावण मामा मारिच्छ की मदद से धोखा करके सीता माता का हरण कर लेता हेै। तब रामलक्षमण पचंवटी देखकर बहुत दुखी होते है और सीता माता की वनों में तलाश करते है। इस अवसर पर क्लब के प्रधान डॉ. लाभ सिंह, राहुल पुंडीर, राज शर्मा, सेठपाल शर्मा, संदीप राणा, चंद्रपाल कोच, यशपाल राणा, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु, साहिल, सागर, रवि जेलदार, सोनक, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा