(Yamunanagar News) रादौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता बनाए जाने पर सैनी समाज रादौर के प्रधान संदीप सैनी के नेतृत्व में लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई। प्रधान संदीप सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मोदी जी की नितियोंं पर मुहर लगाते हुए केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता बनाए जाने की खुशी पूरे प्रदेश के सैनी समाज को है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्य बिना किसी भेंदभाव व तेजी से होंगे। वही मुख्यमंत्री नायाब सैनी की कार्यशैली की पुरे प्रदेश में सराहना की गई है। इस अवसर पर रघुबीर सैनी, विशाल सैनी, परवीन सैनी, अनिल सैनी, रवि शंकर, विक्रम सैनी, राजेश कश्यप, अंकुश सैनी, हर्ष, कणिक, कार्तिक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डिजिटल करेंसीज इन द न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर का कुलपति ने किया विमोचन