Yamunanagar News : कुमारी सैलजा हर स्तर पर हरियाणा की जनता की आवाज उठाती हैं : श्याम सुन्दर बतरा 

0
185
Kumari Selja raises the voice of the people of Haryana : Shyam Sundar Batra
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भाजपा सरकार ने युवाओं के  रोजगार के नाम पर केवल कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र से चुराकर केवल इंटर्नशिप का वायदा तो किया परंतु रेलवे व अन्य केंद्रीय विभागों को निजीकरण की तरह धकेलकर एससी व पिछड़े वर्ग के हितों पर कुठाराघात करने में लगी है और  रिक्त पड़े पदों पर युवाओं को नियुक्त करने के बारे में कोई काम नही किया जा रहा ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा मध्यम वर्ग व छोटे दुकानदार , लघु उधोग को कोई राहत नही दी गयी । किसानों को डीजल और अन्य खाद , बीज , कीटनाशकों की महँगाई पर सरकार ने कोई वक्तव्य नही दिया और न ही बजट में किसानों को एमएसपी देने का बजट में कोई प्रावधान किया।

हर वर्ग के लिए निराशाजनक बजट : श्याम सुन्दर बतरा

अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के बच्चों को रोजगार देने की कोई बात इस बजट में नही है मध्यम वर्ग के  बच्चे जो रोजगार की तलाश में विदेशों में जा रहे उसके बारे में कोई प्रावधान सरकार ने बजट में नही किया
हरियाणा प्रदेश के लिए कोई विशेष पैकेज का प्रावधान बजट में नही किया गया । जिसके बारे में हर स्तर पर राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा से सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा को लेकर बजट अभिभाषण में भी आवाज उठाई है और राष्ट्रीय मीडिया में भी  बजट पर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।