Yamunanagar News कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं और पार्टी की प्रेरणास्रोत : श्याम सुंदर बतरा

0
156
Kumari Selja is the source of inspiration for the workers and the party

यमुनानगर। प्रदेश में भाजपा सरकार घोषणा कर लोगो को भ्रमित करने का काम कर रही है। लेकिन अब हरियाणा की जनता भाजपा के इस चुनावी स्टंट में फसने वाली नहीं है। यह शब्द अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर बतरा ने कहे। कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बत्रा ने कहा कि 10 वर्षों से भाजपा सरकार से हरियाणा की जनता तंग आ चुकी है। निगम भर्ष्टाचार और प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी के नाम पर जो मानसिक और आर्थिक शोषण करके लोगो को परेशान करने का काम किया है । यही कारण है कि अब जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आस लगाए बैठी है। कांग्रेस नेता बतरा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर है जिस कारण जनता बार बार अपने काम करवाने के लिए तहसील में चक्कर लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार कर्मचारियों की जायज मांगे ना मान कर अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है। जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को झेलना पड़ेगा।

कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा से सांसद कुमारी सैलजा जुलाई महीने के अंत से शहरी विधानसभा में पदयात्रा निकाल रही है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। श्याम सुंदर बतरा ने कहा कि कुमारी सैलजा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली नेता है। उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर और पदयात्रा को सफल बनाने के लिए भी तैयारी की जा रही हैं और उन बैठकों में भी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच में पहुंचेंगे। और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।