Yamunanagar News : तीन तलाक बोलकर घर से निकाला

0
176
Yamunanagar News : तीन तलाक बोलकर घर से निकाला
Yamunanagar News : तीन तलाक बोलकर घर से निकाला

Yamunanagar News : कुलदीप हर्ष। साढौरा। तीन तलाक (Triple Talaq) कहकर महिला को घर से बाहर से निकालने के अलावा छेड़छाड़, मारपीट व अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने पीड़िता के पति, ससुर, सास व देवर के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार महिला ने बताया कि उसका निकाह वर्ष 2020 में लाहड़पुर (Lahadpur) निवासी सद्दाम के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

महिला का आरोप है कि पति नशे का आदी है और नशे करके घर आता है। मायके वालों को बुलेट दिलवाने की मांग को लेकर मारपीट करता है। इस बारे में ससुरालियों को बताया तो वह भी उसका ही साथ देते है।

आरोप है कि देवर उस पर गलत नजर रखता था। कई बार उसके साथ छेड़छाड़ भी कर चुका था। इस बारे में पति से बात की तो पति मारपीट करता है। पति भी नशे में उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है।

बाद में मायके वालों को इस बारे में बताया तो दोनों पक्षों की पंचायत हुई। जिसमें आरोपी ससुरालियों ने भविष्य में किसी भी तरह से प्रताड़ित न करने का आश्वासन दिया।

पति उसे अपने साथ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) लेकर गया। वहां पर वह नौकरी करने लगा। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन बाद में पति फिर से उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा। मना करने पर मारपीट करने लगा।

एक दिन आरोपी ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। वह पांवटा साहिब से ससुराल में आई तो उसे वहां भी ससुरालियों ने नहीं रहने दिया। पीड़िता की शिकायत पर साढौरा थाना पुलिस (Sadhaura Police Station) ने केस दर्ज करके जांच शुरू की है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : नीरू को सर्वोत्तम माता पुरस्कार