(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से 58वीं एडी श्रॉफ मेमोरियल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम विभाग अध्यक्षा डॉ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ।
प्रतियोगिता में बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी सिंगला ने पहला, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष की वासुकी ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की कशिश ने तीसरा स्थान अर्जित किया। मोहिनी, ओजस्वी व बिंदू को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। निर्णायक मंडल में वाणिज्य विभाग से विवेक नरूला व हिंदी विभाग से डॉ दीपिका घई शामिल रहीं।
प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रचर: भारत को एकीकृत करने की नई रणनीति, वैश्विक खेल परिदृश्य में भारत की भूमिक तथा आर्थिक सुधार,अधूरा एजेंडा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। खुशी सिंगला ने डिजिटल इंफ्रास्ट्रचर की ओर बढ रहे भारत के कदम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढावा दिया है।
जिसकी विदेशों में भी सराहना की जा रही है। वासुकी ने आर्थिक सुधार के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि ट्रेड पॉलिसी में जो बदलाव करने, निजी क्षेत्र के समावेश व सहयोग से आर्थिक सुधार हुआ है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका जसमीत कौर, पारिका, प्राध्यापक धरमवीर व रोहित ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद