Yamunanagar News : मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव खदरी

0
130
Khadri village is deprived of basic amenities
कच्चा रास्ता दिखाते ग्रामीण।

(Yamunanagar News) छछरौली। छछरौली की ग्राम पंचायत खदरी आज भी मूलभूत सविधाओं से वंचित है। गांव में  अधिकांश रास्ते कच्चे पड़े हैं साफ-सफाई का बुरा हाल है सीसीटीवी कैमरे नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों में ग्राम पंचायत व व प्रशासन के प्रति गहरा रोज पनप रहा है। सबसे ज्यादा समस्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ लगती बाल्मीकि बस्ती की है।

न सफाई न स्ट्रीट लाइट न सीसीटीवी कैमरे, लोग परेशान

ग्रामीणों प्रमोद, मोनू , अमजद, जोनी, रविंद्र, खुर्शीद, इजराइल, आलिम, शराफत, मौहम्मद अली, सालिम ठेकेदार का कहना है कि आज तक यहां कोई सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आया । ग्रामीणों को खुद ही साफ सफाई करनी पड़ती है । इतना ही नहीं इस बस्ती में स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई गई और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जबकि इस पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगी हुई है ।

रात के अंधेरे में यहां पर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। उनका कहना है कि मेंन रोड से इस बस्ती में आने के लिए जो रास्ता है वह खराब पड़ा है। आज तक बनाया नहीं गया । जिससे लोगों को बस्ती में आते हुए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में ग्राम पंचायत ने सामूहिक कुर्सियां बैंच बिछा रखी है मगर इस बाल्मीकि बस्ती में एक भी कुर्सी नहीं डाली गई।

जिससे शाम के समय बस्ती के लोग आपस में बैठकर बातचीत कर सकें। ग्रामीणों का कहना है कि बस मामले में डीसी यमुनानगर से मिलेंगे और एक सीएम विंडो भी डालेंगे ताकि यहां की समस्याओं का निदान जल्दी से जल्दी हो सकें।
इस बारे में सरपंच अमरनाथ का कहना है कि गांव में दो कर्मचारी हैं।

जो निरंतर अपना काम कर रहे‌ हैं। जिला परिषद की तरफ से कुछ पैसे आने बाकी है। जिससे अधूरे पड़े कार्य करवा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित