Yamunanagar News : केजरीवाल की पांच गारंटी से बदलेगा हरियाणा : ललित त्यागी

0
271
Kejriwal's five guarantees will change Haryana: Lalit Tyagi
(Yamunanagar News) यमुनानगर। आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी को लेकर वार्ड 17 में नुक्कड़ सभा का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष मोहित त्यागी ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित त्यागी रहे।
ललित त्यागी ने सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल की पांच गारंटी का वार्ड के लोगो को बताया के कैसे केजरीवाल ने दिल्ली और भगवंत मान ने पंजाब की दशा बदल कर रख दी है। आज पंजाब दिल्ली में लोग खुशहाल है ऐसे ही हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनते ही हरियाणा को भी देश में आगे लाएंगे और लोगो का जीवन स्तर बेहतर करेंगे।
त्यागी ने आगे कहा कैसे इस बीजेपी के दस साल के राज में हमारे यमुनानगर वासी परेशान रहे। विकास के नाम पर सिर्फ धोखा जनता को दिया गया। वही मोहित त्यागी ने कहा आम आदमी पार्टी ही आम जनता की समस्याएं समझती है। मौके पर प्रदीप कुमार, दीपक यादव, रवि गुप्ता, मोहित राजपूत व केशव शामिल रहे।