(Yamunanagar News) साढौरा। कस्बे की सात वर्षीया काशवी घई ने यूनिफाइड इंटरनैशनल संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा में हरियाणा जोन में पहला रैंक पाने की सफलता पाई है। नारायणगढ़ के माइंड ट्री स्कूल में पहली कक्षा में पढऩे वाली काशवी घई ने इस परीक्षा में 74.29 अंक पाकर नेशनल लेवल पर ऑलओवर 178 रैंक पाया है।

इस परीक्षा के शब्दावली एवं कार्यात्मक व्याकरण वर्ग में काशवी ने 25 में से 18, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन वर्ग में 5 में से 3 तथा इंटरएक्टिव इंग्लिश वर्ग में 5 से 5 अंक पाने के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए काशवी घई को यूनिफाइड इंटरनैशनल संस्था की ओर से ओलंपियाड कोचिंग का पैकेज, प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा। काशवी घई की इस सफलता पर उसके अभिभावकों साहिल घई व प्रिया घई ने उसे बधाई देते हुए इसके लिए उसकी मेहनत के अलावा शिक्षकों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।

स्कूल प्रिंसिपल पुष्पा शर्मा ने भी काशवी घई को बधाई दी

स्कूल प्रिंसिपल पुष्पा शर्मा ने भी काशवी घई को बधाई देते हुए बताया कि वह स्कूल की प्रत्येक गतिविधि में बढ़-चढक़र भाग लेती रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भाषा में अपनी दक्षता दिखाने के अलावा अपनी अंग्रेजी भाषा की क्षमताओं का परीक्षण करने का मौका मिलता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उनके स्कूल के विद्यार्थियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान