Yamunanagar News : इनर व्हील क्लब की ओर से मनाया गया करवाचौथ का त्यौहार

0
145
Karva Chauth festival was celebrated by Inner Wheel Club
क्लब द्वारा मनाए गए कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी।

(Yamunanagar News ) यमुनानगर। इनर व्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब ने आज करवाचौथ के त्योहार के दौरा एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्योंकि हमारे भारतीयों के ये त्योहार करवाचौथ और दिवाली बड़ी धूम धाम से मनाए जाते हैं तो हमारे क्लब ने भी इस प्रथा को आगे बढ़ाया, एक शानदार कार्यक्रम का अयोजन किया, जिसमें गेम्स खिलाई गई और खूब मस्ती की गई।

हमारा क्लब स्मज सेवा के साथ क्लब के सदस्यों को एक साथ मिलाने के मौके नहीं छोड़ता, इसी के लिए हर त्यौहार को भी उतने ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, जैसे की बाकी काम किये जाते हैं। हमारे कार्यक्रम में हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल होते हैं जो हमारे लिए सौभाग्य की बात करते हैं कि हम सब को बड़ों के आशीर्वाद से काम करने का सौभाग्य मिलता है।

इस कार्यक्रम में हमने जीवन ज्योति संस्था की मदद करने के लिए उनके द्वारा दिए और मोमबत्तियों का स्टॉल भी लगवा दिया गया और हमारे सदस्यों ने उनसे समान खऱीद कर,उनके काम को प्रोत्साहन दिया और उनकी इस तरह से मदद भी करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह