Yamunanagar news : तिरंगा यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल
(Yamunanagar news) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि तिरंगा यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार 12 अगस्त को श्री राम लीला भवन जगाधरी से आरंभ होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल शामिल होंगे। यह तिरंगा यात्रा श्री राम लीला भवन जगाधरी से आरंभ होकर चौक बाजार, प्रकाश चौक, हनुमान गेट, घास मंडी, पंसारी बाजार, खेड़ा बाजार, झंडा चौक, स्कूल रोड़, श्री राम लीला भवन जगाधरी पर समापन होगी। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।
श्री राम लीला भवन जगाधरी से निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, सभी तैयारियां पूरी
उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम 14 अगस्त तक होंगे व जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। डीसी ने जिलावासियों से तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा जैसे देशभक्ति के कार्यक्रम जन-जन में देश भक्ति के प्रति नए जोश व ऊर्जा का संचार करते हैं।