(Yamunanagar News) रादौर। फैंडस क्लब सढुरा की ओर से गांव सढुरा में कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल राणा ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांव बैंडी व कांजनू की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें गांव कांजनू की टीम को 31-22 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता में कांजनू की विजेता टीम को 5100 रूपये की राशि व टॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं बैंडी की उप विजेता टीम को 2100 रूपये की राशि भेंट की गई। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में के फाइनल मुकाबले में ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने सढुरा की टीम को हराकर प्रतियोगिता की ट्राफी पर कब्जा किया।
विजेता खिलाडिय़ों को सरपंच सरदार जसविंदर सिंह, बलवान सिंह, मेम सिंह राजेपुर ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक मलखान सिंह सढुरा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी खिलाडिय़ों ने खेल भावना को कबड्डी के खेल को खेला। उन्होंने बताया कि युवा नशे की लत को छोड़कर खेलों की ओर रूख कर रहे है।
जिससे युवा देश के विकास में भागीदारी करने का काम कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ी निकलकर अपना भविष्य बना सकते है। ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा खिलाडिय़ों को एक मंच देना ही आयोजन क्लब का उद्देश्य होता है। इस अवसर पर सरपंच बैंडी बलवान सिंह, सरपंच सिटी नंबरदार, सरपंच अनिल कुमार, हरदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, रंगपाल, जितेंद्र सिंह कोच आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह