(Yamunanagar News) जगाधरी। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा (रजि.196) संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स महासंघ का पांचवा त्रिवार्षिक प्रतिनिधि जिला सम्मेलन दशहरा ग्राउंड मे जिला प्रधान सोमनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे निवर्तमान जिला सचिव जोत सिंह ने पिछले तीन सालों की सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व जिला कैशियर ने पिछला लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
जिला कार्यकारिणी ने हाउस के सामने अपना इस्तीफा पेश किया
जिसको सर्व सम्मति से हाउस द्वारा पास किया गया। इसके बाद पूर्व जिला कार्यकारिणी ने हाउस के सामने अपना इस्तीफा पेश किया। सम्मेलन का उदघाटन भाषण राज्य प्रधान जरनैल सिंह सांगवान ने किया। चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित राज्य नेता उधम सिंह राठी व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान महिपाल सौदे ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई सभी पदों पर सर्व सम्मति से 2024-2027 तक जिला कार्यकारिणी का चयन किया। सीटू जिला प्रधान रामकुमार काम्बोज ने नई जिला कार्यकारिणी को गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पांचवें प्रतिनिधि सम्मेलन में तीन साल के लिए सर्वसम्मति से जोत सिंह रावत बिजली विभाग को जिला प्रधान चुना गया व सचिव सोमनाथ पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, वरिष्ठ,उप प्रधान कुलदीप सिंह शिक्षा,उप प्रधान तीर्थराम ऋषि फायर बिग्रेड, संयुक्त सचिव जगपाल सिंह शिक्षा,कोषाध्यक्ष मुख्तयार सिंह हाईडल प्रोजेक्ट,संगठन सचिव दिलावर हुसैन पब्लिक हेल्थ,प्रेस सचिव भुवनेश्वर दत्त बिजली,ऑडिटर सुमेर चंद रोडवेज,राजेंद्र सिंह बिजली विभाग,काकू हुसैन पंचायत,अजायब चंद पब्लिक हेल्थ,अमर सिंह बिजली बोर्ड को सदस्य चुना गया।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : माडल टाउन की दो चोरी की वारदातों का हुआ खुल्लासा