(Yamunanagar News) प्रतापनगार/जगाधरी। हरियाणा की अग्रणी समाजसेवी संस्था जीवनदीप संस्थान यमुनानगर व लायंस क्लब यमुनानगर- जगाधरी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली में एक विशाल रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, जिला फायर अधिकारी पंकज पाराशर व भानू बतरा सदस्य जिला परिषद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ ऋषि राज सचिव मार्किट कमेटी व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राकेश अंटवाल रीजनल चेयरपर्सन, अनिल गुलाटी व राज चावला मुकेश मंगला, आकाश बतरा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
ज़िला परिषद सदस्य भानु बतरा ने छछरौली में जीवनदीप संस्थान द्वारा लगाये गए सामाजिक हेल्थ कैम्प में शिरकत की
एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि लगातार वर्षों से आमजन की स्वास्थ्य जाँच व कान की मशीने , चश्मे, छड़ी , व्हील चेयर आदि देकर जन सेवा में जीवनदीप संस्थान कार्य कर रहा है। कोरोना काल में भी इन्होंने लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करने को कोशिश की है। आम लोगो जो इनकी इस कार्य में मदद कर रहे हैं उनकी भी प्रशंसा करता हूँ।
भानू बतरा ने कहा जीवनदीप संस्थान हमेशा जनता की सेवा में खड़ा है पिछले कई वर्षों से समाज भलाई के कार्य करते रहें है। हम इस संस्थान से कई वर्षों से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हुए हैं और डॉ अजय मिश्रा व डॉ अशोक व इनकी टीम निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। भानु बतरा ने जीवनदीप की सारी टीम एवं सभी डॉ व नर्सिंग स्टाफ व सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।
संस्था द्वारा लगाए गए हेल्थ कैंप में 2285 रोगियों की जांच करके निशुल्क दवाईयां वितरित की। 600 लोगों को नजर के चश्मे वितरित किए छड़ी बैसाखी और वॉकर एवं व्हील चेयर 36 लोगों को, कान की मशीन वितरित की 15 लोगों को और 170 लोगों की खून और पेशाब की जांच की हुई।
इस मौके पर लायंस क्लब यमुनानगर के अध्यक्ष अनिल गुलाटी ,राजकुमार बंगा ,राज चावला, हर्ष साहनी, विजय धीमान , आकाश बतरा ,शुभम खजांची , संदीप गोयल स्टेट बैंक , अश्वनी गोयल, चौधरी गुरदयाल सिंह सैक्ट्री ,राजू मंगला , अशोक खेत्रपाल,एडवोकेट अजय शर्मा व गौरव गोयल , लखविंदर संधू, डॉ शिवम कुमार , डॉ ऋचा , डॉ विजय शर्मा , डॉ स्वाति गोयल , डॉ निशु सिंगला , डॉ निधि अग्रवाल , डॉ अमूल्य अग्रवाल ,डॉ पारस सिंधु , डॉ आदित्य गोयल , सरदार अमनदीप सिंह और सरदार गुरपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार गर्ग , गुलशन शर्मा भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद
यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें