Yamunanagar News : हरनौल पैक्स के प्रधान बने जसवंत सिंह टेही व रमेश कुमार बने उपप्रधान 

0
201
Jaswant Singh Tehi became the head of Harnaul PACS and Ramesh Kumar became the vice-president
(Yamunanagar News) रादौर। पैक्स केंद्र हरनौल में सोमवार को प्रधान व उप प्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से जसवंत सिंह टेही को पैक्स केंद्र का प्रधान व रमेश कुमार गलौली को उप प्रधान चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में पंकज कुमार, इंस्पेक्टर कॉपरेटिव सोसायटी एआर ऑफिस यमुनानगर व सुशील शर्मा, डीओ सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक यमुनानगर पीठासीन अधिकारी के तौर पर मौजूद रहे।
पैक्स केंद्र हरनौल के प्रबंधक राजबीर पंजेटा टोपरा की देखरेख में आयोजित हुए चुनाव में पैक्स केेंद्र के सभी निदेशको ने भाग लिया। पैक्स केंद्र के नवनिर्वाचित प्रधान जसवंत सिंह व उप प्रधान रमेश कुमार को निदेशको व उनके समर्थको ने फुलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पैक्स केंद्र से किसानों को हर संभव सुविधा दिलवाना होगी। निदेशको के सहयोग से वह पैक्स केंद्र के विकास के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रबंधक राजबीर टोपरा, उपप्रधान रमेश कुमार, बलदेव सिंह, नरेंद्र कुमार, जरनैल सिंह, घनश्याम सिंह, गोपाल सिंह, हिसम सिंह, सुषमा रानी, किरण देवी, निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा ने प्रयास से सरकार ने थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों के लिए जारी किया 10 करोड़ 64 लाख का बजट

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन