(Yamunanagar News) साढौरा। गणपति कॉन्वेंट स्मार्ट स्कूल साढौरा में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। केजी कक्षा के विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में तैयार होकर सुंदर नृत्य का आयोजन किया। यूकेजी के छात्रों ने सुंदर भजन सुना कर सबका ध्यान अपने और आकर्षित किया। कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने बांसुरी सजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी के विद्यार्थियों ने मुकुट सजाकर अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने झूला बनाकर श्री कृष्ण जी के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। मुख्य अध्यापिका पूजा त्रिखा ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण की लीलाओं से अवगत कराया। कहा कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व  सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं।