Yamunanagar News : मूर्तियों का जलाधिवास पूजन संपन्न

0
154
Jaladhivas worship of idols completed
पूजन करती महिलाएं
(Yamunanagar News) साढौरा। नगरपालिका पार्क स्थित धर्म जागरण केन्द्र में 15 जुलाई को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए शुक्रवार को मूर्तियों का जलाधिवास पूजन किया गया। पंडित बंटी शर्मा ने मंत्रोचारण करके पूजन करवाया। समाजसेवी रामेश्वर दयाल, नरेश बक्शी, दिनेश कालड़ा, रमेश जिंदल, सुरेश सैनी, जय सिंह, सुषमा रानी आदि द्वारा यजमान की भूमिका निभाई गई। पंडित बंटी शर्मा ने बताया जलाधिवास के पश्चात अन्नाधिवास के साथ पूजन किया जाएगा। मंदिर समिति के प्रवक्ता गुलशन घई ने बताया कि 14 जुलाई रविवार को दोपहर 4 बजे सरस्वती स्कूल से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से आरंभ हो जाएगा। दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल