(Yamunanagar News) यमुनानगर। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जिला यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 6 , सैक्टर 17 में भाजपा कार्यालय यमुना कमल के बिल्कुल साथ बनने वाले ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया व शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि लगभग 52 करोड़ की लागत से जिला यमुनानगर के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 6 , सैक्टर 17 में भाजपा कार्यालय यमुना कमल के बिल्कुल साथ ओपन एयर थियटर व 1000 लोगों के बैठने की क्षमता के ऑडिटोरियम का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ 2 दिसंबर, दिन सोमवार को प्रात: 9:30 बजे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व मेयर मदन चौहान द्वारा किया जायेगा,
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को उपरोक्त कार्यक्रम के लिए सादर आमंत्रित करते हुए कहा कि इस प्रकार का ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम का हमारे यहां बनना बहुत सौभाग्य की बात है इस कार्य को करने का पूरा श्रेय तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जाता है जिन्होंने यह प्रोजेक्ट हरियाणा सरकार से मंजूर करवाया, इसके अंतर्गत वीआईपी ,कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे। जगह-जगह महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग टायलेट होंगे। इसके अलावा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम में ग्रीनरी सहित सीसीटीवी कैमरे होंगे। इंडोर कार्यक्रमों के लिए हॉल व सभी कमरे वातानुकूल होंगे।
वार्ड नंबर 6 से पूर्व पार्षद भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर ने बताया कि यह ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम उनके वार्ड नंबर 6 में बनने जा रहा है यह पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के द्वारा उनके कार्यकाल में मंजूर हुआ था इसके लिए वह पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का सभी वार्ड वासियों व जगाधरी शहर वासियों की तरफ से धन्यवाद करती हैं जिनके प्रयासों से यह कार्य प्रोजेक्ट मंजूर हुआ, भाजपा सरकार का यह प्रोजेक्ट जगाधरी शहर में विकास कार्यों के लिए मील का पत्थर साबित होगा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर का अभिभावक के रूप में विकास किया है, भाजपा मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा भाजपा सरकार बिना भेदभाव के हर जगह विकास कार्य करवा रही है, सोमवार के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिवम सैनी बने प्रिंट स्टूडेंट ऑफ द ईयर
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…