(Yamunanagar News) छछरौली। कंप्यूटर शिक्षा को घर-घर पहुंचने की अलख जगाना बहुत जरूरी है। आज घाड़ क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने की ज्यादा जरूरत है इसलिए ढ़ाकवाला गांव में ब्रादर ई-सेवा केंद्र के तहत एक बेसिक कंप्यूटर सेंटर की स्थापना की गई। जिसका आज विधिवत रूप से समाज सेवी वलियुदीन वली शिमाली जाटांवाला ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर वली शिमाली ने कहा कि मौजूदा समय में कंप्यूटर शिक्षा को घर घर पहुंचाना बेहद ज़रूरी है।
ढ़ाकवाला में ब्रादर ई-सेवा केंद्र ने स्थापित किया कंप्यूटर सेंटर
ऐसे समय में कि जब शिक्षा और डिजिटल लाइफ़ ने हमें चारों ओर से घेर लिया है तो सामाजिक संगठनों की ज़िम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं। विशेष रूप से घाड़ जैसे पिछड़े क्षेत्र में जहां समाज के सभी वर्गों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ता है, ऐसे क्षेत्र में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा के लिए प्रेरित करना सराहनीय कार्य है। यह क्षेत्र के लिए बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित होगा।
इस अवसर पर ब्रादर ई-सेवा केंद्र के संस्थापक इम्तियाज खान और संदीप कुमार ने बताया कि वह क्षेत्र के बच्चों को बेसिक कंप्यूटर शिक्षा के साथ ही डिजिटल संसाधनों के सदुपयोग बारे भी मार्गदर्शन करेंगे, ताकि हमारा क्षेत्र राज्य और देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा सके। इस अवसर पर क़ारी मोहम्मद आलिम जाटांवाला, हाफ़िज़ मुरसलीन इब्राहीमपुर, अब्दुल मन्नान मुकारिबपुर, हाजी अब्दुल बारी, हाफ़िज़ नवाब अली, अरविंद, मनीश, नसीम, कामिल , अब्दुर्रहमान, नियाज़ अहमद और स्टाफ सदस्य नेहा और शिवानी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी