Yamunanagar news : जीवन में लक्ष्य का होना बेहद जरूरीः डॉ कबीर

0
83
It is very important to have a goal in life: Dr Kabir
(Yamunanagar news) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज की इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी, वुमेन स्टडी सेंटर व फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से इंटरप्रेन्योरशिप विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें दुबई से आए एएनपीएम के सीईओ डॉ कबीर केवी व एएनबीडीएच अल इमरात के चेयरमैन डॉ खालेद अल ब्लुशी मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम डॉ मीनाक्षी सैनी, डॉ शशि शर्मा व मंजीत कौर की देखरेख में हुआ।
डॉ कबीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता में शिक्षा महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य का होना बेहद जरूरी है। अथक मेहनत व निरंतर प्रयास के जरिए किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया जब तक उन्हें अपना मुकाम हासिल न हो, तब तक अपने लक्ष्य को आंखों में संजो कर रखें। ऐसा करने से जहां उनमें मोटिवेशन की भावना बनी रहेगी, वहीं वे किसी भी परिस्थिति मंे हार नहीं मानेंगी। साथ ही उन्होंने मानव के बदलते बर्ताव के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने इंटरप्रेन्योशिप के बारे मेें बताते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में युवाओं के लिए कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं है। बशर्ते उन्हें समझने की जरूरत है।
डॉ मीनू जैन ने बताया कि छात्राएं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन कर रही है। जो कि कॉलेज के लिए गर्व की बात है। छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बाजार के बारे में जानकारी मिल सकें, इस उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से तीज के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 छात्राओं ने भाग लिया। प्रज्ञा व सलोनी राणा ने पहला, यांशी व खुशबू ने दूसरा तथा मुस्कान, पूजा व पलक ने तीसरा स्थान अर्जित किया। हरमन, दीपांशी, इमन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।