Yamunanagar News : विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहना बहुत जरूरी- अजय शर्मा

0
78
It is very important for students to stay connected with their culture - Ajay Sharma

(Yamunanagar News) साढौरा। डीएवी पब्लिक स्कूल में वैदिक संस्कार पखवाड़े का आयोजन किया गया। आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा हरियाणा के द्वारा 12 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक वैदिक संस्कार पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य डीएवी संस्थानों में पढऩे वाले सभी छात्र-छात्राओं को आर्य समाज के विषय में जानकारी देना है।

प्रिंसीपल अजय शर्मा ने विद्यार्थियों को आर्य समाज के महान व्यक्तियों के जीवन बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि बताया कि आज के आधुनिक युग में विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहना बहुत ही आवश्यक है।

इस अवसर पर नौवीं कक्षा के छात्र नमन बक्शी के द्वारा आनंद स्वामी के जीवन पर तथा आठवीं कक्षा की छात्रा भवया और हरमन के द्वारा आर्य समाज के प्रवर्तक स्वामी दयानंद जी और डीएवी संस्थाओं के प्रवर्तक हंसराज जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर दसवीं कक्षा के छात्र पुनीत और उदय के द्वारा एक वैदिक प्रार्थना का गायन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर अध्यापिका सोनिया और संगीत के अलावा शिक्षक सतबीर सिंह द्वारा विद्यार्थियों को आर्य समाज के विषय में बताया गया कि किस प्रकार आर्य समाज मानव की भलाई और वेदों के प्रचार के लिए कार्यरत है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद