Yamunanagar News : नशे के खिलाफ विशेषकर युवाओं में जागरूकता लाना जरूरी- डीसी

0
112
नशे के खिलाफ विशेषकर युवाओं में जागरूकता लाना जरूरी- डीसी
नशे के खिलाफ विशेषकर युवाओं में जागरूकता लाना जरूरी- डीसी

(Yamunanagar News ) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाना है। इसके लिए विशेषकर युवाओं में जागरूकता लाना जरूरी है। इसके साथ-साथ सभी संबंधित विभाग के नशा मुक्ति पर आपसी सामंजस्य के साथ आवश्यक कदम उठाएं।

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कैम्प कार्यालय में जिले में नशे की रोकथाम को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों से नशे की रोकथाम के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, उसकी समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नशे पर रोकथाम को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों के साथ की समीक्षा और दिए जरूरी निर्देश

वीसी के उपरांत डीसी उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीसी के दौरान जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उसकी अनुपालना के तहत जरूरी कार्यों में तीव्रता लाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय ड्रग्स आदि नशे को जड़ मूल से खत्म करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम हर माह उनके क्षेत्रों के नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण करें। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए और आदेश के बावजूद भी जिन मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है उन मेडिकल स्टोर संचालको पर कार्यवाही की जाए।

डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की स्कूल व कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वह हर प्रकार के नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करना बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को बताया जाए कि नशा उनको तबाही की तरफ लेकर जाता है। जबकि युवाओं को अपने उज्जवल भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, सिविल सर्जन डॉ मनजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी,जिला न्यायवादी धर्मचंद, ड्रग कंट्रोल अधिकारी रितू महला, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा