Yamunanagar News : अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की शहर में आयोजित हुई बैठक

0
94
अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की शहर में आयोजित हुई बैठक
जानकारी देते मुख्य सलाहकार डॉ. एससी सैनी।

(Yamunanagar News) रादौर। अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की शहर में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लब की ओर से दूसरा सामूहिक विवाह कार्यक्रम रविवार 2 फरवरी को गुरूकुल खरकाली में आयोजित किया जायेगा। विवाह समारोह में 5 जरूरतमंद परिवार की कन्याओं का विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस बारे जानकारी देते हुए क्लब के मुख्य सलाहकार डॉ. एससी सैनी व प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. सुदेश बंसल ने बताया कि विवाह समारोह को लेकर जरूरतमंद परिवार 10 दिसंबर तक अपने आवेदन क्लब के पास कर सकते है। जिसके उपरांत क्लब की ओर से रविवार 2 फरवरी को गुरूकुल खरकाली में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष क्लब की ओर से पहला सामूहिक विवाह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन स्कूल गुमथला में आयोजित किया गया था। क्लब की ओर से हर वर्ष सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा। जिसमें क्लब के सभी सदस्य अपना सहयोग करते है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जिस धरा पर भगवान श्रीकृष्ण ने दिया गीता का संदेश, उसी ज्योतिसर तीर्थ पर 5 से होगी श्रीमद् भागवत कथा

  • TAGS
  • No tags found for this post.