(Yamunanagar News) रादौर। शहर के मुकंद लाल नेशनल स्कूल में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई गतिविधियों द्वारा इस दिवस के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, स्लोगन, पेंटिंग, पोस्टर, भाषण द्वारा इस दिन के महत्व तथा मनाने के कारण का वर्णन किया। इन गतिविधियों में कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ये गतिविधियां अधयापिका मोना व योगिता ने समपन्न करवाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रमोद ग्रोवर भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने भी विद्यार्थियों को इस दिवस की उपयुक्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढऩे से पूरे विश्व में भूखमरी व लाचारी पैदा हो गई है। जीवन यापन रूपी संसाधन समिति है।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित