Yamunanagar News : कर्मचारियों की बात सुनने की बजाय पुलिस से  लाठीचार्ज कराना शर्मनाक : राजन शर्मा 

0
142
Instead of listening to the employees, getting the police to lathicharge them is shameful
(Yamunanagar News) यमुनानगर। करनाल में सीएम आवास की ओर जा रहे अनुबंध (कच्चे) बिजली कर्मचारियों पर पुलिस के लाठी चार्ज की कांग्रेस नेता राजन शर्मा ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की बात सुनने की बजाय, पुलिस से लाठियां बरसा रही है। सरकार के इस कारनामे की जितनी आलोचना की जाए, उतनी कम है।
डॉ राजन शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की जो भी मांग है, उसे कम से कम सुना तो जाना ही चाहिए। लेकिन यह सरकार सत्ता के नशे में इतना चूर हो गयी कि बात तक सुनना पंसद नहीं कर रहे हैं। सोमवार को करनाल में कर्मचारियों पर जो लाठीचार्ज हुआ, इससे साबित हो रहा है कि सरकार आम आदमी की आवाज को डंडे के दम पर दबाना चाह रही है। कर्मचारी तो सीएम आवास तक अपनी आवाज पहुंचाना चाह रहे थे। क्या सीएम आवास पर अब कोई फरियाद लेकर भी नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि अब जनता बीजेपी की नीतियों को समझ चुकी है। यही वजह रही कि लोकसभा में भाजपा को पांच सीटों पर समेट दिया, अब विधानसभा चुनाव में सत्त से बाहर का रास्ता दिखाने का काम जनता करेगी।