Yamunanagar News : इंसाफ मंच का हुआ गठन, समाज की आवाज को उठाने का करेंगे काम : भीम सिंह राठी

0
343
Insaaf Manch formed
पत्रकार वार्ता करते इंसाफ मंच के अध्यक्ष भीम सिंह राठी व अन्य
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा में एससी व पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए इंसाफ मंच का गठन किया है जो पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है और पिछड़ा जाति वर्ग की आवाज को उठाने का काम करेगा, यह कहना है इंसाफ मंच के अध्यक्ष भीम सिंह राठी का, जो पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

पिछड़े ए वर्ग के साथ सरकार कर रही नाइंसाफी

अध्यक्ष भीम सिंह राठी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आवाज को उठाने के लिए इंसाफ मंच का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके हितों की आवाज केवल उनके मंच ही उठेगी और इस आवाज को सरकार के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो सरकार पिछड़ा वर्ग के अधिकारों से उनको वंचित रखती है उसे आवाज को उठाने का काम किया जाएगा। वह सरकार के साथ-साथ  पिछड़ा वर्ग को जगाने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा किसको लेकर इंसाफ मंच जन जागरण अभियान चला रहा है जिसकी शुरुआत यमुनानगर से की गई है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश भर में जाकर जिला स्तर पर कमेटी या बनाएंगे और सदस्य भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पिछड़ा समाज के दो वर्ग है। बीसी ए और बीसी बी बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि बीसी बी ओबीसी को कहते हैं। जिसमें मात्रा तीन जातियां आती है और इन सभी जातियों के मुख्यमंत्री प्रदेश व केंद्र में मंत्री है। लेकिन बीसी ए को सरकार ने भी ऊपर उठाने का कोई काम नहीं किया। इस वर्ग के ना तो मंत्री हैं ना ही राजनीति पकड़ है और ना ही अधिकारी है इसलिए इसे ऊपर उठाने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से केंद्रीय प्रदेश में भाजपा की सरकार है और बी सी ए वर्ग के लिए सरकार ने बहुत ही नाइंसाफी की है। बीसी ए के लोगों को ओबीसी के नाम पर बरगलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सारा फायदा ओबीसी वर्ग को दिया गया है चाहे वह राजनीतिक स्तर पर हो प्रशासनिक स्तर पर हो या आर्थिक स्तर पर हो। उन्होंने कहा कि सरकार ओबीसी के नाम पर बीसी ए वर्ग का शोषण कर रही है, इसलिए वह उनकी आवाज को उठाने का काम करेंगे। बढ़ रहे शोषण को चलते उन्हें समाज के बीच में आना पड़ा और एक मंच बनाया जिस पर वह इस वर्ग की आवाज को उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि समाज ने चुनाव लड़ने की बात की तो वह उससे भी गुरेज नहीं करेंगे। वह चुनाव भी लड़ेंगे। मौके पर मनोज नागरा, नंदलाल जोगी कर्मवीर सिंह एहसान पोसवाल सुमित कुमार विकास वर्मा अंकुर कंबोज आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विद्यार्थी समाज कार्य में बनाएं अपना करियर-डॉ. धर्म पाल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News :  हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को उच्च शिक्षा ऋण पर दी जा रही पांच प्रतिशत की सब्सिडी : डीसी

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन