Yamunanagar News : इन्नर व्हील क्लब ने 100 लड़कियों को बांटे सेनेटरी पैड – पारुल खन्ना

0
113
Inner Wheel Club distributed sanitary pads to 100 girls: Parul Khanna
युवतियों को सेनेटरी पैड वितरित करते हुए
(Yamunanagar News) यमुनानगर। इन्नर व्हील क्लब जगाधरी यमुनानगर की ओर से आइरिस लर्निंग सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्लब की सदस्यों ने 100 लड़कियों को सेनेटरी पैड वितरित किए। क्लब की एडिटर पारुल खन्ना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्लब की ओर से लगातार होते रहते हैं और वह महिलाओं को उत्थान का कार्य भी करती हैं।  क्लब के सदस्यो ने बताया कि सेनेटरी पैड के प्रति समाज में जन जागरूकता पैदा होनी चाहिए और यही सेनेटरी पैड देश की बेटियों और महिलाओं को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि धर्म में स्वयं को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी महिलाओं का इसका प्रयोग करना चाहिए। गंदा पकड़ा आदि के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। लड़कियों को उन्होंने निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया। उन्होंने कहा कि क्लब की सदस्य शहर के साथ-साथ गांव में जाकर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे और गांव में स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ाने का कार्य भी करेंगी। सभी ने एक स्वर से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म आना सामान्य प्रक्रिया है और कभी भी कोई बीमारी हो तो उसे छुपाना नहीं चाहिए।  डॉ पारुल शर्मा व जानवी गर्ग ने भी लड़कियो को जागरूक किया और डर पारुल शर्मा इस इस बार लड़कियों को जानकारी दी। इस मौके पर पारूल खन्ना, डॉक्टर पारुल शर्मा, जानवी गर्ग अपेक्षा गर्ग स्वीटी आनंद अंकित गर्ग श्रुति मलिक आदि मौजूद थी।