(Yamunanagar News) यमुनानगर। प्रदेश सरकार द्वारा करीब 99 करोड़ रूपये की लागत से जगाधरी में इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मंजूरी प्रदान करने पर मैंटल इंडस्ट्री के मालिकों एवं उद्योगपतियों ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ कृषि मंत्री कंवरपाल का आभार व्यक्त किया और कृषि मंत्री को उनके जगाधरी आवास पर पुष्प गुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर उनका आईएसटीपी के लिए धन्यवाद किया।
हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और जगाधरी एनवायरमेंट सोसाइटी के प्रेसिडेंट एपीएस भट्टी ने कहा कि मैटल इंडस्ट्री की लंबे समय से मांग थी कि जगाधरी में इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाए, क्योंकि जगाधरी में बहुत अधिक मैटल इंडस्ट्री हैं। मैटल इंडस्ट्री से जो वेस्टेज के रूप में दूषित पानी निकलता है तो कई बार उससे कई प्रकार की गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं। कृषि मंत्री के समक्ष जब इंडस्ट्री से जुड़े लोगो ने इस समस्या को रखा तो उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते पहले इस प्रोजेक्ट को मंजूर करवाया और अब लगभग 99 करोड़ की लागत से इसका टेंडर पास हो गया है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कंवर पाल के प्रयासों से ही यह सब संभव हो पाया है। जगाधरी मैटल इंडस्ट्री को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा। इससे जगाधरी की मैटल इंडस्ट्री मजबूत होगी और उसके उत्पादों को और बढ़ावा मिलेगा। वही इस ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से जगाधरी के प्रदूषण स्तर को कम करने में भी मदद मिलेगी। इसके लगने से पर्यावरण संरक्षण में बड़ा फायदा होगा।
हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार का हमेशा विकास कार्यों को बढ़ावा देने का रहा है और विकास कार्यों की बदौलत आज हरियाणा देश का विकसित राज्य हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने सर्वप्रथम जगाधरी में करीब 99 करोड़ रूपये की लागत से इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहली बार यह इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जगाधरी विधानसभा में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैंटल इंडस्ट्री की बहुत लम्बे से इस मांग को सरकार ने पूरा कर जगाधरी मैंटल इंडस्ट्री के मालिकों को एक अच्छी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को मानकर विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाती है। उन्होंने बताया कि इस इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना से न केवल जगाधरी का वातावरण स्वच्छ बनेगा, बल्कि यह स्थानीय आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा। इस मौके पर उद्योगपति सजल जैन, तिलक राज धीमान,विभोर पाहुजा,जगाधरी इनवायरमेंट सोसाइटी के प्रेसिडेंट एपीएस भट्टी,ब्रास एसोसिशन के प्रेसिडेंट अश्वनी गोयल, स्टेन लेस स्टील एसोसिशन के प्रेसिडेंट शिकांत गर्ग, एल्यूमिनियम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुशील बंसल,व्यास गोयल ,अमन सोनी, प्रशांत गर्ग,हरमिंदर सिंह समेत अनेकों उद्योगपति उपस्थित रहे।