Yamunanagar news : इनरव्हील व रोटरी क्लब रादौर की ओर से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

0
76
Independence Day was celebrated by Innerwheel and Rotary Club Radaur
शहर के शांतिदेवी कॉलेज में ध्वजारोहण करते क्लब के सदस्य। 

(Yamunanagar news) रादौर। इनरव्हील व रोटरी क्लब रादौर की ओर से शहर के शांतिदेवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। समाजसेवी रोटेरियन सरदार इंद्रजीत सिंह औरंगाबाद ने मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। क्लब की ओर से सदस्यों ने लडडू बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर मुख्यातिथि सरदार इंद्रजीत सिंह औरंगाबाद ने कहा कि देश के अमर शहीदों ने देश के लिए अपनी जान देकर भारत माता को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलवाई थी। हम अपने शहीदों का कर्ज कभी नहीं उतार सकते। हमें शहीदों द्वारा बताये मार्ग पर चलकर देशहित में कार्य करना चाहिए। तभी हम शहीदों के सपनों का भारत बना सकते है। क्लब की ओर से शहर में पौधारोपण कर सभी को वातावरण हरा भरा रखने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में समाजसेवी भूपेंद्र राणा को क्लब के सरंक्षक पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा व मुख्य सलाहकार डॉ. एससी सैनी ने लेपल पिन लगाकर क्लब की सदस्यता प्रदान की। इस अवसर पर सरंक्षक पंडित ज्ञानप्रकाश शर्मा, प्रधान निर्मल सिंह, सचिव मास्टर देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. एससी सैनी, जसवंत सिंह बंचल, भूपेंद्र राणा, डॉ. अशोक मिगलानी, डॉ. शुभम सलूजा, संजना सलूजा, आशु वर्मा, नीलम बंचल, पूजा माटिया, गुंजन अरोड़ा, अमित गुप्ता, रामकुमार वर्मा, मोहित गर्ग, भारत भूषण माटिया, अभिषेक आहुजा, सचिन पुरूथी, हरजीत सिंह खुर्दबन, मोहनलाल अरोड़ा, लीला रोहिला, ब्रह्मप्रकाश टंडन, सुरेश सांगवान बापौली, संदीप सैनी, मास्टर गुरचरण सिंह, कर्ण चानना, प्रताप चोपड़ा, बलिंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।