Yamunanagar News : तेजली खेल परिसर में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

0
164
Independence Day celebrations will be held at Tejali Sports Complex
(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनेाज कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को गरिमा पूर्ण ढंग से मानने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में जिला के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशेष तौर पर कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जिस विभाग की जो डयूटी प्रशासन द्वारा सौंपी गई है उसे निष्ठा व लग्न के साथ करें ताकि यह समारोह गत वर्षो से भी और बेहतर आयोजित किया जा सके।

स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा हर्षोल्लास के साथ

उपायुक्त कैप्टन मनेाज कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह तेजली खेल परिसर में मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि जो कार्य उन्हें सांैपा गया है उसकी पहले से ही तैयारी करें। उन्होंने कहा कि यह पर्व देश की गरिमा से जुड़ा हुआ है और यह जिला प्रशासन का कार्यक्रम नहीं है अपितु सभी लोगों का कार्यक्रम है इसलिए इसमें सभी शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए और शहीदों की कुर्बानियों को यादकर उन्हें नमन करें।  इस मौके पर जिन विभागों एवं कर्मचारियों ने अपने रूटीन के कार्य से हट कर बेहतर कार्य किए हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा।

डीसी ने अधिकारियों को निष्ठापूर्वक तैयारियां करने के दिए निर्देश

उपयुक्त कैप्टन मनेाज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा को ओवर ऑल इन्चार्ज बनाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा तथा मार्च पास्ट सलामी में हरियाणा पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड की टुकडिय़ां भाग लेंगी तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल 13 अगस्त को होगी।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक

उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई, पीने के पानी, अस्थाई शोचायलों के निर्माण, सजावट तथा अन्य कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर भी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की और इस दिशा में विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारों के अन्य सदस्यों तथा अपने देश पर कुर्बान हुए वीर सैनिकों के परिवारों के सदस्यों एवं युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जायेगें। उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह रादौर, छछरौली व बिलासपुर उपमण्डलों में भी आयोजित किए जाएगे जहां पर सम्बंधित उपमण्डलाधीश ध्वजारोहण करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम,  छछरौली के एसडीएम राजेश पूनिया, डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, डीआईओ विनय गुलाटी, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, डीआईपीआरओ डॉ. सुनील बसताड़ा, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।