(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़ जगाधरी एवं शाहपुर रोड बिलासपुर में देश की युवा पीढ़ी को देश की संस्कृति और अब तक की उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास से रुबरु करवाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल की चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल का स्कूल प्रांगण में सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों द्वारा हार्दिक अभिनन्दन किया गया। डॉ रजनी सहगल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए डॉ रजनी सहगल और डॉ एम के सहगल को सलामी दी। इस अवसर पर मधुर स्वर और लय में राष्ट्रगान का उद्घोष हुआ।
समारोह का शुभारम्भ चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एमके सहगल ने माँ सरस्वती और गणेश जी की वंदना करके उनके चरणों में दीप प्रज्वलित किया और तत्पश्चात देश के बलिदानी सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विकसित भारत के संकल्प के सफर को सभी के मन में बसाने हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जय हो, वन्दे मातरम, पुलवामा अटैक, करो योग रहो निरोग, पीरामिड के इलावा कई अन्य देशभक्ति के गीत और इनके स्वर और ताल पर नृत्य की मनमोहक छटा बिखेरते विद्यार्थियों ने वातावरण को रोमांचक बना दिया। सभी दर्शकों के मन में देशभक्ति की लहरें उठने लगी। हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा। साथ ही साथ विद्यार्थियों ने मेरे लिए देश की आजादी के मायने नाटक के माध्यम से एक बहुत अच्छा सन्देश भी दिया I
समारोह मे सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एमके सहगल ने अपने आह्वान में बताया की आज भारतवर्ष के कोने-कोने में अपार देशभक्ति, श्रद्धा और अनूठे समर्पण भाव से यह स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। हम 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।भारतीय जीवन का यह मंगलमय और स्वर्णिम दिन हमें सहज ही प्राप्त नहीं हुआ है। इसके लिए देश के वीर जवानों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। डॉ० एम० के० सहगल ने बताया की इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत के अनुसार हम भारतीयों को एकजुट होकर राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ना है। आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भारत अपनी अलग पहचान बना चुका है लेकिन हमें लगातार प्रयास करते हुए देश को बुलंदियों पर ले जाना हैं I उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को इतना अनुशासित और उन्नतशील बनाना है कि विश्व स्तर पर अपने देश की एक पहचान बन सके।
चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने अपने संबोधन में कहा कि ये छोटे-छोटे विद्यार्थी ही देश के भावी कर्णधार हैं इनकी शैक्षिक गुणवत्ता का और इनमे ईमानदारी की आदत डालने का हमें भरसक प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि जिस देश का बचपन खुशहाल होगा उस देश की प्रगति अनवरत रूप से होती रहेगी। कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिष्ठान वितरित किया गया I इस अवसर पर डॉ एम के सहगल, डॉ. रजनी सहगल, शैक्षणिक निदेशक अनिल मदान, प्रिंसिपल रविंदर सिंह, डा. जीबी गुप्ता, गगन बजाज, शैली चौहान, ब्रह्मकान्ति शर्मा, मीणा रोहिला, विक्रांत गुलाटी, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, राखी बांगा एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहेI