(Yamunanagar News) रादौर। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रितु सिंगला ने बताया कि स्कूल परिसर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें प्रबंधक समिति की महानिदेशक रंजना गोयल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य रितु सिंगला ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना हम सब के लिए गर्व की बात है, क्योंकि ये आजादी हमें हमारे बुजुर्गों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से मिली है। अब इस स्वतंत्रता को बरकरार रखना हर नागरिक का कर्तव्य है, ताकि वो बलिदान और मेहनत बेकार न जाये। उन्होंने बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों का नाम स्वर्णिम अक्षरों में इस इतिहास में अंकित है और देश प्रेम व् देश भक्ति की भावना सिर्फ देश को आजाद कराने में ही नहीं अपितु उस स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए भी अति आवश्यक है।  इस अवसर पर अमित सिंघल, संजय कुमार, सुमन शर्मा, सपना, पारुल, रेखा शर्मा, विनोद टंडन, कपिल, हन्नी, ख़ुशी, राजकुमार चोपड़ा व मिनाक्षी आदि मौजूद रहे।