(Yamunanagar News) जगाधरी। कृषि एवं किसान कल्याण व मत्स्य पालन एवं डेरी विभाग मंत्री श्याम सिंह राणा ने शनिवार को राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ मध्य्मिक विद्यालय बुडिय़ा के प्रांगण में नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन करने उपरान्त पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या श्रीमती पूनम छाबड़ा ने की।

हरियाणा सरकार द्वारा गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में पढाने का सपना साकार करने के लिए ‘चिराग योजना’ चलाई

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में पढाने का सपना साकार करने के लिए ‘चिराग योजना’ चलाई गई है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में सैकड़ों नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा आपको एक बेहतर इंसान बनाती है और आपको कई तरह के कौशल सिखाती है। यह आपकी बुद्धि और तर्कसंगत निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाती है। यह व्यक्ति के व्यक्तिगत विकास को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा देश की आर्थिक वृद्धि में भी सुधार करती है और देश के नागरिकों के लिए एक बेहतर समाज के निर्माण में सहायता करती है। इससे अज्ञानता के अंधकार को नष्ट करने और दुनिया में प्रकाश लाने में मदद करती है।

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने खेल-कूद गतिविधियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, सदस्य हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अमर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह संधवा, विद्यालय प्रबंधन समिति, समस्त शिक्षकगण व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया एवं विद्यार्थियों ने भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा समां बांध दिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत