Yamunanagar News : पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी

0
72
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर विकास कार्यों का शुभारंभ किया : निश्चल चौधरी

(Yamunanagar News) जगाधरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधानसभा चुनावों से पूर्व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 5 में कल्याण नगर में 53 लाख रुपए के विकास कार्यों की ग्रांट मंजूर की थी परन्तु उस समय अचानक विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने की वजह से उस समय यह कार्य शुरू नहीं हो पाया था परन्तु अब चुनावों के बाद आज उन्होंने उपरोक्त विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

कल्याण नगर की गलियों के निर्माण के विकास कार्यों को करने का पूरा श्रेय तत्कालीन कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जाता है। जिन्होंने यह विकास कार्य मंजूर किए, भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने समय में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड विकास कार्य करवाए हैं व विकास कार्यों की यह रफ्तार आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के योजनाएं लागू कर रही है , पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर का अभिभावक के रूप में विकास किया है। इस दौरान पूर्व पार्षद रविंद्र टी टी, रामपाल सैनी , राणा रणबीर , यशपाल, हंसराज, सुरेंद्र मल्होत्रा , गोपाल मल्होत्रा , सुभाष प्रजापति , अंकित शर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर