Yamunanagar News : निकाय चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाइसैंस धारक समय से अपने हथियार जमा करवाएं: पुलिस अधीक्षक

0
80
निकाय चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाइसैंस धारक समय से अपने हथियार जमा करवाएं: पुलिस अधीक्षक
निकाय चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाइसैंस धारक समय से अपने हथियार जमा करवाएं: पुलिस अधीक्षक

(Yamunanagar News) जगाधरी। निकाय चुनावो के मद्देनजर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए अधीक्षक राजीव देसवाल ने कहा कि शस्त्र लाइसैंस धारक अपने लाइसैंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें ।

शस्त्र लाइसैंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं : चमकौर सिंह

पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी 2 मार्च को जिला में निकाय चुनाव है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से शस्त्र लाइसैंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाइसैंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या प्राधिकृत गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबधी थाने में दिखाना अनिवार्य है। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसैंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि शस्त्र लाइसैंसी धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसैंसी धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें तथा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स