Yamunanagar News : वर्कशाप में छात्राओं को राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृति योजना के प्रति किया जागरूक

0
198
In the workshop students were made aware about the National Foreign Scholarship Scheme
(Yamunanagar News) यमुनानगर।  डीएवी गर्ल्स कॉलेज के मानव अधिकार विभाग, गांधी, नेहरू स्टडी सेंटर तथा अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकराइट नेटवर्क के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यूएसए स्थित स्टेनफॉर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुस्तफा इवीस, जेएनयू के स्कॉलर डॉ बशारत हसन व  रादौर स्थित सरकारी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजीव गांधी ने ऑन लाइन विद्यार्थियों को संबोधित किया। जबकि आइजीएन कॉलेज लाडवा के पूर्व प्राचार्य डॉ रवीश कुमार चौहान असंध राजकीय कालेज के डॉ सुशील कुमार ने छात्राओं को ऑफ लाइन संबोधित किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम मानव अधिकार विभाग के इंचार्ज डॉ कृष्ण कुमार की देखरेख में हुआ।
मुस्तफा इवीस ने कहा कि शैक्षिक न्याय आज के समय की मांग है। जब हशिए पर जीवन यापन कर रहे लोगों तक शिक्षा नहीं पहुंच पाती, तब तक स्वतंत्रता के मायने साबित नहीं हो पाते। डॉ कृष्ण कुमार ने छात्राओं को राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृति योजना के बारे में जागरूक किया। गरीब विद्यर्थियों को विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है।  छात्रवृति प्रदान करने के लिए विद्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होते है।
डॉ संजीव गांधी ने विद्यार्थियों को रिज्यूम बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि रिज्यूम को बेहतर बनाने के लिए पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लें।
डॉ बशारत ने अनुसंधान प्रपोजल के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। डॉ रविश कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ कमल भंभौरी व डॉ विजयंत नेहरा ने छात्राओं को करियर के प्रति जागरूक किया।